गुजरात: जूनागढ़ में पुल ढहा, चार गाड़ियां हुई हादसे का शिकार
गुजरात के जूनागढ़ में एक पुल गिर गया. गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली: गुजरात के जूनागढ़ के मालणका में नदी पर बना पुल अचानक ढह गया. जब पुल टूटकर नदी के बीचोबीच गिरा, तब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी. जिसकी वजह से चार गाड़ियां मलबे में फंस गई. इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जूनागढ़ में लगातार बारिश हो रही है. पुल करीब 40 साल पहले बना था. बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खिसक गई थी.

A bridge on Menderda Sasan has collapsed near Malanka. Injured persons are shifted to nearby hospitals. Citizen & Visitors are requested to take Amrapur Devaliya Sasan road as alternative route.@pkumarias @GogJunagadh
— Collector Junagadh (@collectorjunag) October 6, 2019
जूनागढ़ के डीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि, ''मेंदरडा-सासन पर एक पुल मालणका के पास ढह गया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों से अनुरोध है कि वे अमरपुर देवलिया सासन रोड का इस्तेमाल करें.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















