अमेरिका से आते ही मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर
लंबी हवाई यात्रा के बाद उन्हें थकान महसूस की थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने को बताया, "गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री को मुंबई भेजा गया है

नई दिल्ली: अमेरिकी अस्पताल में अग्नाशय के कैंसर का इलाज कराकर गोवा लौटने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गुरुवार को एक बार फिर इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल के लिए रवाना हो गए. लंबी हवाई यात्रा के बाद उन्हें थकान महसूस हो रही थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने को बताया, "गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री को मुंबई भेजा गया है. उनके कुछ दिनों में वापस आने की उम्मीद है. उन्हें थकान महसूस हो रही थी."
न्यूयार्क में मार्च से तीन महीने तक पैंक्रियाज कैंसर का कराया इलाज
न्यूयॉर्क अस्पताल में एक सप्ताह से अधिक समय तक समीक्षा उपचार के बाद पार्रिकर गुरुवार को गोवा लौटे थे. पर्रिकर को एडवांस पैंक्रियाज कैंसर का पता इस साल फरवरी में चला था. उन्होंने न्यूयार्क में मार्च से तीन महीने तक इसका इलाज कराया. वह इस साल जून में गोवा लौट आए थे. इसके बाद 10 अगस्त को पर्रिकर एक बार फिर इलाज की समीक्षा के लिए अमेरिका गए थे.
बता दें मामूली अग्नाशय से जुड़ी बीमारी के कारण पर्रिकर को शुरूआत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी और 21 फरवरी 2018 को उन्होंने गोवा विधानसभा में बजट पेश किया था. हलांकि कुछ दिनों तक घर में रहने के बाद उन्हें यहां के नजदीक गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में वह 5 मार्च को फिर लीलावती अस्पताल गये और जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: बारामूला में लश्कर आतंकियों ने फॉरेस्ट ऑफिसर को घर में घुसकर गोली मारी
केरल के बाद अब उत्तर भारत बारिश से परेशान, एमपी, राजस्थान समेत यूपी बेहाल
कांग्रेस का आरोप, ‘सीधे प्रधानमंत्री की जेब में गया राफेल सौदे से मिला लाभ’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















