मंदसौर गैंगरेप: गम में डूबे पीड़ित परिवार से बोले BJP विधायक- ‘सांसद जी मिलने आए हैं, धन्यवाद दीजिए’
आरोपी ने पुलिस को बताया की बच्ची को वह स्कूल से मिठाई खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था. बच्ची से दुष्कर्म के बाद वह उसकी हत्या करना चाहता था.

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की बच्ची से गैंगरेप की वारदात के बाद मंदसौर से लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल तक लोग सड़कों पर उतर आए हैं. चारों ओर आरोपियों को फांसी देने की मांग हो रही है. मासूम बच्ची गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है. बच्ची के परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. इस बीच बीजेपी के विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अंसेवदनशील बयान दिया है.
सांसद के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे विधायक
दरअसल कल मंदसौर नीमच के बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता बच्ची के परिवार से मिलने इंदौर के अस्पताल पहुंचे थे. सांसद के साथ इंदौर के बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे. मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार से सुदर्शन गुप्ता ने बेहद शर्मनाक लहजे में कहा कि ‘सांसद जी का धन्यवाद दीजिए कि वो स्पेशल आपसे मिलने के लिए आए हैं.’
MP: मंदसौर में बच्ची से गैंगरेप के बाद सड़कों पर उतरे लोग, शिवराज बोले- आरोपियों को फांसी होगी
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं सुदर्शन गुप्ता
ऐसे हालात में जब हर कोई मंदसौर रेप पीड़िता के साथ हुई घटना को लेकर दुखी है, ऐसे में राजनेता अपनी असंवेदनशीलता से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि सुदर्शन गुप्ता मध्य प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक हैं.
स्कूल से अगवा की गई थी बच्चीगौरतलब है कि मंदसौर में 26 जून को छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से नाबालिग बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार कर उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये पहले आरोपी इरफान को गुरुवार शाम को अजाक थाने में बनाई गई स्पेशल कोर्ट ने 2 जुलाई तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जबकि दूसरे आरोपी आसिफ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को फांसी हो, कब्रिस्तान में नहीं दफनाएंगे- मुस्लिम समाजघटना के बाद मंदसौर में लोग आक्रोशित हैं. मुस्लिम समाज की आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी को फांसी की सजा दिया जाने के बाद उसे कब्रिस्तान में ना दफन किए जाने की बात कही है. उधर घटना से आक्रोशित शहर के बार एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि आरोपी की तरफ से मंदसौर का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा.
Source: IOCL






















