प्रियंका गांधी की किस बात पर PM मोदी ने लगाया ठहाका? स्पीकर की चाय पार्टी में दिखा सांसदों का निराला अंदाज
संसद सत्र के समाप्ति पर सभी सांसद स्पीकर के द्वारा दी जाने वाली चाय पार्टी में शामिल होते हैं. इस बार की पार्टी में प्रियंका गांधी समेत विपक्षीय दल के कई नेता नजर आए.

संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया. इस बार का सत्र गरमागरम बहसों, वॉकआउट और विरोध प्रदर्शनों से भरा रहा. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने चाय पार्टी का आयोजन किया. इस हॉट टी ने मोमेंट को लाइट कर दिया. इस चाय पार्टी में विपक्षी सांसद भी शरीक हुए. विपक्षी दल का मोर्चा राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में प्रियंका गांधी ने संभाला.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बगल बैठी नजर आईं प्रियंका
दोपहर में आयोजित इस पार्टी में उन्होंने अपने दल का प्रतिनिधित्व किया. प्रियंका गांधी स्पीकर ऑफिस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बगल में, स्पीकर ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठी नजर आईं.
चाय पार्टी में हल्के फुल्के पल भी मिले देखने को
यह बैठक करीबन 20 मिनट तक चली. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच कई हल्के फुल्के पल भी देखने को मिले. प्रियंका ने सांसदों को बताया कि वह एलर्जी से बचने के लिए अपने क्षेत्र वायनाड की एक जड़ी बूटी का सेवन करती हैं. इस बात पर पीएम मोदी और राजनाथ सिंह मुस्कुराते हुए दिखे. प्रियंका गांधी ने हाल ही में की पीएम मोदी की इथोपिया, जॉर्डन और ओमान यात्रा के बारे में भी पूछा. पीएम मोदी ने जवाब दिया कि यात्रा अच्छी रही.
सत्र समाप्ति के बाद संसद की परंपरा
सत्र के समाप्ति पर सभी सांसद स्पीकर के द्वारा दी जाने वाली चाय पार्टी में शामिल होते हैं. यह एक पारंपरिक सभा होती है. इसकी वजह सभी दलों के सदस्यों के बीच सौहार्द और सद्भावना का माहौल बना रहे.
In accordance with parliamentary custom, the Speaker of the Lok Sabha hosts a tea party for all members of parliament following each session.
— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) December 19, 2025
Priyanka Gandhi, Other Opposition MPs Seen pic.twitter.com/1MxokaMnuM
समाजवादी पार्टी के नेता भी रहे मौजूद
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव, एनसीपी(SP) से सुप्रिया सुले और सीपीआई नेता डी राजा भी बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान यादव ने कहा कि सत्र थोड़ा और चल सकता था. इस पर पीएम मोदी ने मजाक में कहा कि सत्र इसलिए छोटा रखा, ताकि गला खराब न हो.
पीएम मोदी ने सांसदों की तारीफ
पीएम मोदी ने कुछ विपक्षी सांसदों की सदन में अच्छी तैयारी के साथ आने की तारीफ भी की. इनमें प्रेमचंद्रन भी शामिल थे. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी से पुरानी संसद भवन की तरह एक सेंट्रल हॉल नए भवन में बनाने का आग्रह किया. इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि वो रिटायरमेंट के बाद के लिए होता है, आपको अभी बहुत सेवा करनी है. इसपर मौजूद सांसदों की हंसी छूट गई.
प्रियंका गांधी का पार्टी में शामिल होना बना चर्चा का विषय
इस बार प्रियंका गांधी का चाय पार्टी में शामिल होना चर्चा का विषय बना रहा. इसकी वजह कि पिछले सत्र में राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया था. तब स्पीकर पर सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया गया था. सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला किया कि सभी विपक्षी सांसदों को चाय पार्टी में शामिल होना चाहिए. इस बार स्पीकर विपक्ष को लेकर निष्पक्ष थे.
Source: IOCL






















