Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: सातवें चरण की वोटिंग खत्म, अब 4 जून को नतीजों का है इंतजार
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत पंजाब, यूपी, बंगाल, बिहार और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई.

Background
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी शनिवार (1 जून) को हो रही है. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई. सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में 10.06 करोड़ मतदाता 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, झारखंड की छह, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की एक और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 904 उम्मीदवारों में से केवल 95 प्रत्याशी ही महिलाएं हैं. पंजाब में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में 328 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है.
बीते ढाई महीने से चल रही चुनावी प्रक्रिया सातवें चरण के बाद समाप्त हो जाएगी और 4 जून को नतीजों का इंतजार रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, 3574 थर्ड जेंडर के वोटर भी अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं.
सातवें चरण के बड़े चेहरों की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मीसा भारती तक कई नाम चुनावी समर में उतरे हैं. वाराणसी सीट से पीएम मोदी, गोरखपुर सीट से रवि किशन, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, डायमंड हार्बर से टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, दुमका से सीता सोरेन, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल और चंडीगढ़ से मनीष तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सातवें चरण के चुनाव को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 904 उम्मीदवारों में से 199 उम्मीदवार दागी हैं. इसके साथ ही सातवें चरण में 299 उम्मीदवारों ने खुद की संपत्ति करोड़ों में बताई है.
सातवें चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित की है. बठिंडा से शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने 198 करोड़ की संपत्ति का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बैजयंत पांडा हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में 148 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है.
तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी चंडीगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन हैं. उन्होंने कुल 111 करोड़ की संपत्ति का ऐलान किया है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत भी अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. विक्रमादित्य सिंह ने 100 करोड़ से अधिक और कंगना रनौत ने 91 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: 'I.N.D.I.A को मिलेगी 295 सीटें', AAP का दावा
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता का एग्जिट पोल सामने आ गया है. उन्होंने दावा किया कि इसमें गठबंधन 'इंडिया' को 295 सीटें मिलेगी. वहीं बीजेपी के खाते में 220 सीटें जाएगी. एनडीए 235 सीटें जीतेगी.
मोदी के EXIT POLL पर ध्यान मत दीजिए।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 1, 2024
India गठबंधन की बैठक में सामने आया “जनता का Exit Poll”
INDIA 295
BJP 220
NDA 235 #जीतेगा_इंडिया
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 58.34 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























