एक्सप्लोरर
जर्मनी के पूर्व राजदूत का सनसनीखेज खुलासा, कहा-जाधव को तालिबान ने पकड़ा और ISI को बेचा

नई दिल्ली: पाकिस्तान को रॉ-फोबिया हो गया है. इसीलिए पाकिस्तान में होने वाली हर आतंकी घटना में उसे रॉ का हाथ दिखाई देता है. ये मानना है भारतीय गुप्तचर एजेंसी, रिसर्च एंड एनेलेसिस विंग यानि रॉ के पूर्व अधिकारी, आर के यादव का. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में आर के यादव ने कहा कि कुलभूषण जाधव का रॉ से कोई लेना देना नहीं है. आर के यादव के मुताबिक, कुलभूषण यादव ईरान में कार्गो-शिप बिजनेस करता था और उसे ईरान के ही एक आतंकी संगठन ने बलूचिस्तान सीमा के करीब से अगवा कर लिया था. बाद में इस आतंकी संगठन ने कुलभूषण को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, आईएसआई को बेच दिया था (पाकिस्तान में जर्मनी के राजदूत रह चुके गुंटर मुलक ने भी कुछ समय पहले कहा था कि तालिबान ने कुलभूषण को अगवा कर पाकिस्तान को बेच दिया था). रॉ के मिशन्स पर किताब लिख चुके आर के यादव के मुताबिक, ना ही रॉ के ऑपरेशन या फिर एजेंट ऐसे होते है कि उन्हें कोई इतनी आसानी से पकड़ पाए. रॉ का कोई एजेंट अपने वैद्ध पासपोर्ट पर किसी देश में जासूसी करने नहीं जायेगा. लेकिन उन्होनें इशारों इशारों में ये जरूर कहा कि कुलभूषण ने ईरान में जरूर कोई ऐसी हरकत की होगी कि वो आतंकी संगठन के हत्थे चढ़ गया. आर के यादव ने नेपाल को लुंबनी में पिछले कई दिनों से गायब हुए पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व अधिकारी पर भी सवाल खड़े किए. यादव के मुताबिक, पाकिस्तान का लेफ्टिनेंट कर्नल भारतीय सीमा से सटे लुंबनी में कौन सी नौकरी करने गया था. दरअसल, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी, कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा आनन-फानन में जासूस करार देकर मौत की सजा सुनाए जाने के पीछे नेपाल के लुंबनी से गायब हुए पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल से जोड़ कर देखा जा रहा है. 6 अप्रैल से पाकिस्तानी सेना का एक पूर्व अधिकारी भारतीय सीमा से सटे नेपाल के लुंबनी इलाके से गायब हो गया था. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब जहीर लुंबनी में एक नौकरी के इंटरव्यू को लिए यहां पहुंचा था. लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं है. काठमांडू स्थित पाकिस्तानी एंबेसी ने नेपाल सरकार से मोहम्मद हबीब को ढूंढनो की अपील की थी. इस बीच मोहम्मद हबीब के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उसे भारतीय गुप्तचर एजेंसियों ने उठाया है. इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया में खबरें भी आई हैं. पाकिस्तानी सेना से वर्ष 2014 में रिटायर हुए मोहम्मद हबीब के बारे में कहा जा रहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन करने के इरादे से वो लुंबनी पहुंचा था. लेकिन भारतीय एजेंसियों को इसकी भनक लग गई. उसके बाद से ही हबीब लापता है. इधर जैसे ही पाकिस्तानी सेना को हबीब के गायब होने की खबर लगी उन्होनें भारत को बदनाम (और दवाब बनाने को लिए) आनन फानन में कुलभूषण को जासूस करार देकर मिलेट्री कोर्ट से मौत की सजा सुना दी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























