57 फ्लाइट्स कैंसिल, 31 लेट, शाम 6 बजे से शुरू हुई मेट्रो सर्विस... कोलकाता में भारी बारिश ने छीनी 10 लोगों की जान
Kolkata Heavy Rainfall: कोलकाता में हुई भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोलकाता, उत्तरी परगाना और दक्षिण परगाना के कई इलाकों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश कहर बरपा रही है. भयंकर बारिश, करंट और जलभराव से जुड़ी घटनाओं के चलते कोलकाता, उत्तरी परगाना और दक्षिणी परगाना के अलग-अलग इलाकों में अभी तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, पश्चिम बंगाल के बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. तेज बारिश के कारण ठप्प पड़ी मेट्रो सर्विस मंगलवार (23 सितंबर, 2025) को शाम 6 बजे शुरू हुई.
भारी बारिश के कारण विमानों की उड़ानें प्रभावित
वहीं, भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट की स्थिति भी बदहाल है. जानकारी के मुताबिक, तेज बारिश और आंधी के कारण 57 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई, जिसमें से 29 फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी और 28 फ्लाइट्स अराईवल की थी. जबकि 31 फ्लाइट्स की उड़ान लेट रही. इस बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
केएमसी ने दी राजधानी में बारिश की स्थिति की जानकारी
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही. गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई. कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुई.
#WATCH | कोलकाता में करंट लगने से 7 लोगों की मौत @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #kolkata #WestBengal #HeavyRain #Rain pic.twitter.com/BUjH5bfXwG
— ABP News (@ABPNews) September 23, 2025
एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी
कोलकाता से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा सकता है. एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित होंगी. उसने यात्रियों से घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. वहीं, इंडिगो ने कहा है कि कोलकाता की कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) September 23, 2025
Some routes across #Kolkata have been impacted by heavy rain, leading to temporary blocks or diversions.
We recommend planning your journey accordingly, and leave with a bit of extra time in hand.
📲Please keep a tab on your flight status via our app or…
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Visuals from South Kolkata) pic.twitter.com/DzN0mrBdZL
बारिश की वजह से बंद रहेंगे दफ्तर
कोलकाता में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भारी बारिश की वजह से मंगलवार (23 सितंबर) को बंद रहेगा. दूतावास से जुड़ा किसी तरह का कामकाज नहीं होगा. इसके साथ-साथ और भी कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे.
कोलकाता में क्या है ट्रैफिक का हाल
भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर आया है. इसी वजह से यातायात ठप हो गया है. बसें और दूसरी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर आया है.
बुधवार को भी हो सकती है भयंकर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (24 सितंबर) तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
(रिपोर्ट- पीटीआई के इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























