केरल: नौसेना के ‘आपरेशन किलकारी’ से सैलाब के बीच गूंजी नवजात की किलकारी
महिला को एयरलिफ्ट करते हुए सैनिक अस्पताल लाया गया. जहां ऑपरेशन के जरिए महिला ने बच्चे को जन्म दिया. भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल में चंद पलों के लिए खुशी की लहर दौड़ गई है.

नई दिल्ली: भीषण बाढ़ का दंश झेल रहे केरल के शहर कोच्चि में भारतीय नौसेना एक गर्भवती महिला को रेस्कयू ऑपरेशन के तहत बचाने में कामयाब रही है. सैलाब के बीच हेलिकॉप्टर के माध्यम से महिला के पास डॉक्टर को उतारा गया. स्थिति को गंभीर मानते हुए महिला को एयरलिफ्ट कर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर की मदद से गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. नौसेना ने इस रेस्कू ऑपरेशन को 'ऑपरेशन किलकारी' नाम दिया है.
A pregnant lady with water bag leaking has been airlifted and evacuated to Sanjivani. Doctor was lowered to assess the lady. Operation successful #OpMadad #KeralaFloodRelief #KeralaFloods2018 pic.twitter.com/bycGXEBV8q
— SpokespersonNavy (@indiannavy) August 17, 2018
बता दें हेलिकॉप्टर की मदद से गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करते हुए सैनिक अस्पताल लाया गया. जहां ऑपरेशन के जरिए महिला ने बच्चे को जन्म दिया. भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल में चंद पलों के लिए खुशी की लहर दौड़ गई है.
The young lady and her new born son both are doing fine. God Bless them pic.twitter.com/ysrh1DVUx6
— SpokespersonNavy (@indiannavy) August 17, 2018
केरल इन दिनों भीषण बाढ़ की तबाही झेल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति का जायजा लेने कि लिए केरल में हैं. आज सुबह वे तिरुवनंतपुरम से कोच्चि पहुंचे. पीएम मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
राज्य के बाकी इलाकों की बात करें तो मध्य केरल के साथ सड़क और रेल लिंक पूरी तरह से बाधित है जिसमें एर्नाकुलम जैसा शहर भी शामिल है, जो शेष राज्य से कनेक्टिविटी के तौर पर पूरी तरह अलग हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. सौ साल के सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल में 44 नदियां उफान पर हैं. राज्य के 39 बांधों में से 35 बांधों पर पानी ओवर फ्लो कर रहा हैं. बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























