Kanjhawala Case: 'क्या निधि अंजलि के हत्यारों को पहले से जानती थी?', दीपक नाम के शख्स पर स्वाति मालीवाल ने पूछा सवाल
Delhi Girl Dragged Case: अंजलि के केस में निधि अहम कड़ी है और वह लगातार अपने बयान भी बदल रही है.

Swati Maliwal On Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला कांड की गुत्थी उलझती जा रही है. अंजलि की हत्या और उसकी दोस्त निधि के ड्रग्स केस दोनों में दीपक नाम के एक शख्स का जिक्र है. जिस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या दोनों केस में दीपक नाम का व्यक्ति एक ही तो नहीं है?
स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट के जरिए अपनी शंका को बयां किया. उन्होंने कहा, "निधि पर जो गांजा तस्करी की FIR दो साल पहले यूपी में दर्ज हुई थी, उसमें निधि ने पुलिस को बताया कि वो दीपक नाम के व्यक्ति के लिए गांजा तस्करी करती थी. अंजलि की हत्या में से एक आरोपी का नाम भी दीपक है. क्या ये दोनों दीपक एक हैं? क्या निधि अंजलि के हत्यारों को पहले से जानती थी?"
निधि पर जो गाँजा तस्करी की FIR दो साल पहले यूपी में दर्ज हुई थी उसमें निधि ने पुलिस को बताया कि वो दीपक नाम के व्यक्ति के लिए गाँजा तस्करी करती थी। अंजलि की हत्या में से एक आरोपी का नाम भी दीपक है। क्या ये दोनों दीपक एक हैं? क्या निधि #Anjali के हत्यारों को पहले से जानती थी ? pic.twitter.com/UmkfscroQJ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 7, 2023
CCTV फुटेज में दिखा एक लड़का
स्वाति मालीवाल का शक हाल ही में हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से और ज्यादा मजबूत हो जाता है. एबीपी न्यूज को कंझावला केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज मिले थे. फुटेज 31 दिसंबर यानी हादसे की रात के हैं. सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और उसकी सहेली निधि दोनों नजर आ रही हैं. साथ में एक लड़का भी दिख रहा था. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं. इसमें निधि, अंजलि और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है.
एक ही स्कूटी पर सवार दिखे तीनों
पहला सीसीटीवी फुटेज 31 दिसम्बर की शाम 7 बजकर 7 मिनट का है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं, जिसमें निधि है, अंजलि है और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है. स्कूटी पर अंजलि बीच में बैठी हुई है और निधि सबसे पीछे है. गली के सामने स्कूटी रुकती है, जिसके बाद निधि अंजलि के हाथ में कुछ देती है और अंदर चली जाती है. लेकिन अंजलि वहीं खड़ी रहती है और लड़के से कुछ बात करती है. इसके बाद अंजलि भी गली के अंदर भागते हुए चली जाती है. वहीं लड़का भी स्कूटी लेकर चला जाता है.
31 दिसम्बर की शाम का है फुटेज
दूसरे फुटेज में अंजलि गली से बाहर आती है. उसके पीछे निधि भी निकलती है. इसके बाद वहां पहले से खड़ी स्कूटी पर अंजलि चलाते हुए जाती है. स्कूटी पर पीछे निधि भी बैठ कर चली जाती है. ये वही गली है जहां पर उस लड़के ने दोनों को सिर्फ तीन मिनट पहले ही छोड़ कर गया था. दोनों फुटेज एक ही शाम और एक ही गली के हैं. दोनों फुटेज में महज तीन मिनट का अंतर है. पुलिस को अब इस मिस्ट्री बॉय की तलाश है.
ये भी पढ़ें-Mumbai: सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा बार में से एक सांटाक्रूज स्थित लक्षद्वीप बार पर छापा, 69 हिरासत में लिए गए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























