JNUSU Election 2018: एबीवीपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, कैंपस में प्रचार जोरों पर
पिछले दो साल से जेएनयूएसयू में सभी चार शीर्ष पदों पर वामपंथी गठबंधन से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (डीएसएफ) का कब्जा रहा है.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए तैयारी जारी है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वाम संगठनों ने अपने-अपने पैनल का एलान किया. एबीवीपी ने इस बार अध्यक्ष पद के लिए ललित पांडे, उपाध्यक्ष पद के लिए गीताश्री बरुआ, सचिव पद के लिए गणेश गणेश गुर्जर और सह सचिव पद के लिए वेंकट चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं वाम संगठन की ओर से अध्यक्ष पद के लिए एन साईं बालाजी, उपाध्यक्ष पद के लिए सारिका, सचिव पद के लिए एजाज और सह सचिव पद के लिए अमूथा के नाम की घोषणा की गई है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव 14 सितंबर को होगा.
पिछले दो साल से जेएनयूएसयू में सभी चार शीर्ष पदों पर वामपंथी गठबंधन से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (डीएसएफ) का कब्जा रहा है. पिछले साल, वामपंथी उम्मीदवार गीता कुमारी, सिमोन जोया खान, दुग्गीराला श्रीकृष्ण और शुभांशु कुमार ने क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी.
आखिरी बार इन पदों में से एक पद गैर-वामपंथी दल को 2016 में उस समय मिला था जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सौरभ शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया था.
बिहार के बाद दिल्ली की राजनीति में दम दिखाने की तैयारी में हैं तेजस्वी यादव?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















