एक्सप्लोरर
J&K: रामबन जिले के बनिहाल में पुलिस पर आतंकी हमला, एक नागरिक की मौत

रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने आज सुबह पांच बजे के करीब पुलिस की दो गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी की चपेट में वहां से गुजर रहा एक आम नागरिक भी आ गया, जिसमें उसकी जान चली गई. आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके से एके-47 के खाली खोखे मिले हैं.
#Visuals from J&K: Terrorists fired upon 2 security force vehicles in Anantnag's Qazigund, 1 civilian moving ahead in his car injured. pic.twitter.com/DA64muL1H6
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय गोलीबारी हुई उस समय बनिहाल के एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले आरिफ सुरक्षा बलों के वाहन के पीछे कार से जा रहे थे. निशाना चूक गया गोली कार में जा लगी. वह घायल हो गये. उन्होंने बताया, ‘‘आरिफ अनंतनाग के बक्षीआबाद का रहने वाले है और वह वेसु (अनंतनाग में) एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर जा रहे थे और खबर के मुताबिक तड़के करीब पांच बजे जब वह बनिहाल की ओर जे रहे थे तभी अज्ञात आतंकवादियों ने दो सुरक्षा वाहनों पर गोलीबारी की जो उसके कार के आगे-आगे चल रही थी.’’ प्रवक्ता ने बताया कि आरिफ की हालत स्थिर है. उसे बेहतर चिकित्सा के लिए यहां के एसएचएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एके गोलाबरूद का करीब 20 खाली खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

























