J&K: पुलवामा में लश्कर के जिला कमांडर अयूब लेलहारी को किया गया ढेर
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लश्कर जिला कमांडर अयूब लेलहारी को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के बाद मार गिराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेलहारी की मौत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक और कामयाबी है.’’

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर को आज सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलवामा के काकापोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया.
LeT's Ayub Lelhari killed;was also involved in civilian killings,bank robbery.AK47 rifle,magazine,ammunition recovered:Lt col Ashish Jhingan pic.twitter.com/YFsvt4Mx25
— ANI (@ANI) 16 अगस्त 2017
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लश्कर जिला कमांडर अयूब लेलहारी को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के बाद मार गिराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेलहारी की मौत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक और कामयाबी है.’’
यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग केस: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, बारामूला सहित 12 जगहों पर NIA की छापेमारी
Source: IOCL





















