एक्सप्लोरर
MP में सीएम कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो करीबियों पर आयकर का छापा, अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद
इस छापेमारी में अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देर रात तीन बजे से राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में 6 जगहों पर हो रही है.

इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ समेत दो करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देर रात तीन बजे से राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 6 जगहों पर हो रही है. कमलनाथ के निजी सचिव और करीबी राजेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग ने कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित घर पर छापा मारा है. इतना ही नहीं कमलनाथ के करीबी राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि 15 से भी ज्यादा अधिकारी छापेमारी कर रह हैं. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात है.
छापेमारी में अभी और मिल सकती है राशी दरअसल आयकर विभाग दिल्ली को जानकारी मिली थी कि लोकसभा चुनाव में कलैक्शन का खेल किया जा रहा है और हवाला की राशी इधर से उधर की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी में मिले 9 करोड़ रुपए से और भी ज्यादा पैसा अभी मिल सकता है. कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ ने ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए कैंपेन चलाया था और धनराशी जुटाई थी. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कांग्रेस डूबते ‘टाइटेनिक’ जहाज की तरह, झूठे वादे करके 'गजनी' की तरह भूल जाती है ममता बनर्जी का दावा, कहा- मोदी को हराएंगे, TMC की अगुवाई में बनेगी केंद्र की सरकार BLOG: वाराणसी में प्रियंका गांधी का यह 'सरप्राइज मूव' बीजेपी के लिए संकट पैदा कर सकता है! सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा हैIndore: Income-Tax officials from Delhi are conducting a raid at the Vijaynagar residence of OSD to Madhya Pradesh CM, Praveen Kakkar, since 3 am today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/vm7HC15HzU
— ANI (@ANI) April 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























