एक्सप्लोरर
इसरो अप्रैल में लगाएगा एक और छलांग, चंद्रयान-2 को करेगा लॉन्च
इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने बताया, ''हम चंद्रयान-2 को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी में हैं. यदि हम ऐसा करने में अक्षम रहते हैं तो हम इसे अक्तूबर तक प्रक्षेपित करने की कोशिश करेंगे.''

चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि वह चंद्रयान-2 उपग्रह को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी में है. इस बार वह चांद की सतह की पड़ताल और अध्ययन के लिए एक रोवर भेजने की योजना बना रहा है. यदि इसरो चंद्रयान-2 को अप्रैल में प्रक्षेपित नहीं कर पाता है तो चांद पर देश के दूसरे मिशन को अक्टूबर तक भेजने की तैयारी करेगा. इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने बताया, ''हम चंद्रयान-2 को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी में हैं. यदि हम ऐसा करने में अक्षम रहते हैं तो हम इसे अक्तूबर तक प्रक्षेपित करने की कोशिश करेंगे.'' शिवन ने कहा कि वैज्ञानिक संचार उपग्रह जीसैट-6 को इस महीने के अंत में जीएसएलवी- एफ08 से प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले भारत ने 22 अक्टूबर, 2008 को चंद्रयान-1 के रूप में चंद्रमा पर अपना पहला मिशन भेज चुका है. इसका काम यह पता लगाना था कि चांद की सतह पर कितना पानी मौजूद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















