Irfan ka Cartoon: 'बंगला' छिना तो चिराग को मिला 'हेलिकॉप्टर', चाचा पारस चलाएंगे 'सिलाई मशीन'
Irfan ka Cartoon: चिराग पासवान और पशुपति पारस को चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने चुटकी ली है.

Irfan ka Cartoon: बिहार में होने वाले उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लोजपा के अंदर चुनाव चिह्न को लेकर झगड़ा खत्म कर दिया है. चुनाव चिह्न 'बंगला' को लेकर जारी खींचताने के बीच चुनाव आयोग ने इसे जब्त कर लिया है. 'बंगला' जब्त करने के बाद चुनाव आयोग की ओर से चिराग पासवान को चुनाव चिह्न के रूप में हेलीकॉप्टर दिया है तो वहीं उनके चाचा पशुपति पारस को सिलाई मशीन दिया है. चुनाव आयोग की ओर चिह्न आवंटित किए जाने के बाद मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर गुदगुदाते हुए कार्टून बनाया है. अपने चुटीले अंदाज के जरिए चुटकी लेते हुए इरफान ने लिखा है कि आलिशान 'बंगले' के बदले 'खिलौना हेलिकॉप्टर' और 'सिलाई मशीन'!!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























