योग दिवस पर बोले मोदी- ‘योग से मिल रही हैं नौकरियां, भारतीयों को वरीयता’

लखनऊ: भारत समेत देश के करीब 150 देश आज तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर देश भर में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज यूपी की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के बीच बैठकर योग आसन किए. इससे पहले उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए योग का महत्व बताया.
सुखी रहने के लिए योग करना बहुत जरुरी- मोदी
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है, ठीक उसी तरह हमारे जीवन में योग का भी बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि सुखी रहने के लिए योग करना बहुत जरुरी है.’’
योग के जरिए नौकरियों का बाजार पैदा हो रहा है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''दुनिया में योग के जरिए नौकरियों का बाजार पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग के लिए भारतीयों की जरुरत है.’’ मोदी ने कहा, ‘’ इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं देश और दुनिया के लोगों से योग करने की अपील करता हूं. आज योग जन-जन का, घर-घर का हिस्सा बन रहा है.''
जीने की कला सिर्फ योग से मिलती है- मोदी मोदी ने आगे कहा, ‘’स्वस्थ मन से जीने की कला सिर्फ योग से मिलती है. आज पूरी दुनिया योग दिवस को उत्साह के साथ मना रही है.’’ उन्होंने कहा, मैं खुश हूं की देश में बीते तीन सालों में योग सिखाने के लिए संस्थाएं खुली हैं, जिससे देश में योग सिखाने वाले शिक्षकों की बढोत्तरी हुई है.’’ हम सबको जोड़ना सीखाती है योग की कला- योगी इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को संबोधित किया. योगी ने कहा, ‘’पीएम मोदी की वजह से ही आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमें आज पीएम मोदी का सानिध्य मिला है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.’’ योगी ने कहा कि योग जीवन की एक कला है. ये हम सबको जोड़ना सीखाती है.Aaj Yoga jan jan ka, ghar ghar ka hissa ban raha hai: PM Narendra Modi #InternationalYogaDay pic.twitter.com/aJX5K3RJ2d
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2017
Yog jeevan ki ek kala hai, ye hum sab ko jodna sikhaati hai: CM Yogi Adityanath #InternationalYogaDay pic.twitter.com/Oj5HbZitdo — ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2017
रामदेव ने अहमदाबाद में किया योग
लखनऊ रमाबाई मैदान में इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पीएम मोदी के साथ योग किया. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी आम जनता के साथ योग किया. इस मौके पर अमित शाह और गुजरात के सीएम रुपाणी ने भी योग किया.
Source: IOCL





















