इंडिगो की फ्लाइट में क्यों शख्स ने सहयात्री को जड़ दिए थप्पड़, पीड़ित हुसैन ने खुद बताया पूरा सच
Indigo slapping incident: इंडिगो थप्पड़ कांड के पीड़ित हुसैन अहमद ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. हुसैन ने बताया कि क्यों सहयात्री हफीजुल रहमान ने थप्पड़ जड़ दिए.

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में हाल ही में मारपीट का मामला सामने आया. असम के रहने वाले हुसैन अहमद मजूमदार पर उनके सहयात्री ने हमला कर दिया था. हुसैन लाठीग्राम (कटिगरा) के निवासी हैं. हुसैन ने अब पूरे मामले का सच बताया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन ने कहा कि उन्हें फ्लाइट में पैनिट अटैक आ गया था. हुसैन ने कहा कि मेरे पास बैठे हफीजुल रहमान ने थप्पड़ बरसा दिए.
रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन ने कहा, ''मैं रात को दो बजे फ्लाइट में बैठा और डर की वजह से मेरा शरीर कांप रहा था. मैं एक यात्री के पास जाकर बैठ गया, जब मैंने उससे पूछा तो उसने हफीजुल रहमान नाम बताया. मैं समझ गया कि वह मुसलमान है. मैंने इसी वजह से उसे सलाम कहा. जब उसने मेरी तरफ देखा तो मैं घबरा गया और अपना नियंत्रण खो बैठा. उसने मुझे तीन-चार थप्पड़ मार दिए.''
केबिन क्रू ने की हुसैन की मदद
हुसैन ने बताया कि मामला बढ़ता देख केबिन क्रू वहां पहुंच गई. उसने हुसैन को पानी पिलाया और मामले को शांत करने की कोशिश की. केबिन क्रू ने थप्पड़ मारने वाले यात्री से सवाल भी किया. हुसैन ने कहा, ''थप्पड़ लगने की वजह से मेरे सिर में दर्द हो रहा था और मुझे उठने में भी दिक्कत हो रही थी.'' हुसैन को अस्पताल ले जाया गया. वहीं आरोपी यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
थप्पड़ कांड के बाद कहां गायब हो गए थे हुसैन
कथित तौर पर हुसैन इस थप्पड़ कांड के बाद लापता हो गए थे. हुसैन अहमद कोलकाता एयरपोर्ट से सिलचर जाने वाली फ्लाइट में बैठने वाले थे, लेकिन वे इसमें नहीं बैठे. इसकी वजह से परिवार चिंता की स्थिति में आ गया था. हालांकि बाद में पता चला कि हुसैन बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पाए गए. हुसैन रविवार (3 अगस्त) को घर पहुंच गए.
Source: IOCL





















