रेलवे की नई पहल, नवरात्र के दौरान ट्रेनों में मिलेगा 'व्रत का खाना'
रेलवे की खान-पान इकाई ने कहा है कि इस त्योहार के दौरान कई लोगों द्वारा पारंपरिक रुप से रखे जाने जाने वाले उपवास को ध्यान में रखकर 10-18 अक्टूबर के दौरान अपनी खान-पान सूची में इसे पेश करने का फैसला किया गया है.

नई दिल्ली: व्रत में रेलयात्रा करने को लेकर चिंतित लोगों के लिए राहत देने वाली खबर आई है. रेलवे बुधवार से शुरू हुए नवरात्र के दौरान अपनी ई- खान पान सूची के तहत कुछ स्टेशनों पर 'व्रत का खाना' उपलब्ध कराएगा. रेलवे की खान-पान इकाई ने कहा है कि इस त्योहार के दौरान कई लोगों द्वारा पारंपरिक रुप से रखे जाने जाने वाले उपवास को ध्यान में रखकर 10-18 अक्टूबर के दौरान अपनी खान-पान सूची में इसे पेश करने का फैसला किया गया है. उनमें साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टु का आटा और कुछ विशेष सब्जियां जैसे सात्विक आहार शामिल हैं.
आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा, ''इस साल आईआरसीटीसी ने साल के इस दौरान ट्रेन यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए अपनी ई-खान-पान सूची के तहत व्रत का खाना पेश कर रहा है.''
त्योहार पर 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस
बयान के अनुसार ये विशेष भोजन कुछ चुनिंदा रेस्तराओं के माध्यम से कुछ ही स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. ये स्टेशन नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, दौंड, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ हैं. निर्धारित यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले वैध पीएनआर पर आर्डर दिये जा सकते हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























