India Vs New Zealand: '1 करोड़ का इनाम, सैन फ्रांसिस्को की यात्रा...',भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए Perplexity AI का बड़ा ऑफर
Perplexity Contest: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले पर्प्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कॉन्टेस्ट का ऐलान किया जहां यूजर्स सवाल पूछकर इनाम जीत सकते हैं.

Champions Trophy 2025 Final: पर्प्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए एक खास कॉन्टेस्ट की घोषणा की है. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ कंपनी के मोबाइल ऐप पर सवाल पूछने होंगे. हर सवाल के साथ यूजर्स को एक एंट्री मिलेगी जिससे उनके जीतने की संभावना बढ़ेगी. श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में जानकारी दी.
ये कॉन्टेस्ट नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर्स के लिए खुला है. प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम 10 एंट्री तक ले सकता है. भाग लेने के लिए पर्प्लेक्सिटी ऐप का इस्तेमाल करना जरूरी है और इसमें शामिल होने के लिए कोई खरीदारी करने की जरूरत नहीं है. हालांकि केवल 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के भारत के कानूनी निवासी ही इसमें भाग ले सकते हैं.
The Perplexity Contest for the Champions Trophy final has begun! Every question you ask on the mobile app from now counts for you to get a chance to win! pic.twitter.com/TjoWdcAYBX
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) March 8, 2025
भारत बनाम न्यूजीलैंड का महामुकाबला
ये कॉन्टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले आया है जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारत को हल्का फेवरिट बताया है, लेकिन न्यूजीलैंड को एक बड़ा खतरा करार दिया है. उन्होंने कहा "अगर कोई टीम भारत को हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है."
दोनों टीमों का दमदार प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में भारत अब तक अजेय रहा है और उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री किया है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. ये फाइनल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले की तरह होगा जहां न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराया था.
रवि शास्त्री ने बताए मैच के गेमचेंजर खिलाड़ी
रवि शास्त्री ने कुछ अहम खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा की जो इस मुकाबले में बड़ा अंतर ला सकते हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स पर सभी की नजरें होंगी. वहीं भारत की ओर से विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा. शास्त्री ने कहा "अगर ये खिलाड़ी लय में आ गए तो इन्हें रोकना मुश्किल होगा."
Source: IOCL





















