राजस्थान: युवक की जेब में पड़ा मोबाइल फटा, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
राजस्थान में एक युवक की जेब में पड़े मोबाइल में विस्फोट हो गया. जिसके कारण उसके कपड़ों में आग लगने से घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राजस्थान: राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. भरतपुर जिले में एक 18 साल के युवक की जेब में पड़ा मोबाइल फोन अचानक फट गया. बताया जा रहा है कि फोन की बैटरी इतनी गर्म हो गई थी कि मोबाइल फट गया.
मोबाइल के फटने से युवक के कपड़ों में आग लग गई, जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मिट्टी डाल कर बुझाया और गंभीर हालत में घायल हुए युवक को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
क्यों फट जाता है मोबाइल?
आपने पहले भी फोट के फटने की घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा, पर क्या आप जानते और समझते है कि ये कितना जानलेवा साबित हो सकता है. फोन की बैटरी लिमिट से ज्यादा अगर गर्म हो जाती है तो अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती है. फोन के इस्तेमाल पर सभी को नजर रखनी चाहिए. आपके मोबाइल के अधिक इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है, जिससे फटने की संभावना बढ़ जाती है.
अगर आपको लगे कि आपका फोन गर्म हो गया है, तो मोबाइल को कुछ समय के लिए खुद से दूर रख दें. जब तक वो नॉर्मल स्थिति में नहीं आ जाता. आपका गर्म मोबाइल हाथ में रखना, कान पर लगा कर बात करना, कहीं ऐसी जगह रखना जहां आसपास लोग मौजूद हो ये जानलेवा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें.
यूपी: बाराबंकी में गैंगरेप के बाद की गई दलित युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
बिहार चुनाव प्रचार पर घिरी BJP, अनुभव सिन्हा ने लगाया 'बंबई में का बा' गाना कॉपी करने का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















