Hyderabad: इंजीनियर दीप्ति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में मिली नौकरी, 2 करोड़ रुपए होगी सालाना सैलरी
हैदराबाद की रहने वाली दीप्ति पर आज सभी को गर्व महसूस हो रहा है. दरअसल उसको माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिली है, यहां उसकी वार्षिक सैलरी ₹2 करोड़ होगी.

हैदराबाद में रहने वाली दीप्ति नारकुटी नाम की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बहुराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिली है. यहां उसकी वार्षिक सैलरी ₹2 करोड़ होगी. दरअसल दीप्ति को संगठन में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड 2 ग्रुप के लिए चुना गया है. जानकारी के मुताबिक दीप्ति अमेरिका के सिएटल में कंपनी के मुख्यालय में काम करेंगी.
वहीं दीप्ति ने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में एमएस किया हैं और ये उन 300 उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी की पेशकश की है. साथ ही इन्हें बाकी लोगों में सबसे ज्यादा पैकेज मिला है. दीप्ति की इस काबिलियत पर आज पूरे हैदराबाद को फक्र महसूस हो रहा है, ना सिर्फ दीप्ति के पेरेंट्स बल्कि हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने भी ट्विटर पर दीप्ति को बधाई दी है, साथ ही उनके पिता की अच्छी परवरिश देने के लिए सराहना की है.
पहले भी मिल चुके बड़ी कंपनियों से ऑफर
जानकारी के मुताबिक दीप्ति को अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही अमेरिका में कई एएए रेटिंग वाली कंपनियों से कई ऑफर मिले थे. यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए पहुंची विभिन्न कंपनियों में अमेजॉन और गोल्डमैन ने भी दीप्ति को नौकरी की पेशकश की थी.
फोरेंसिक विशेषज्ञ हैं दीप्ति के पिता
17 मई को माइक्रोसॉफ्ट में अपना काम शुरू करने वाली दीप्ति ने पहले जेपी मॉर्गन के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है. प्रौद्योगिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अमेरिकी निवेश बैंक में शामिल हो गईं. उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वहीं दीप्ति के पिता हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट में फोरेंसिक विशेषज्ञ हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
Mallika Sherawat ने स्टारकिड्स पर मारा ताना कहा, 'बिना ऑडिशन के मुझे कोई फिल्म नहीं मिली लेकिन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























