काले को सफेद करने के चक्कर में लगे लोगों की सरकार से 'चुगली'!

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सरकार के कड़े निर्णयों की छाप अब दिखने लगी है. कालेधन से जुडी सूचनाओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए जो ईमेल आईडी (blackmoneyinfo@incometax.gov.in) जारी किया गया था उस पर महज 84 घंटों के भीतर करीब 5550 ईमेल मिल चुकी हैं.
इन ई-मेल में बड़ी संख्या में लोगो ने कालाधन को सफ़ेद बना रहे व मनी लांड्रिंग में लिप्त लोगों की जानकारी दी है. वहीं अपने कालेधन को वैध बनाने को लेकर जानकारी पाने को लेकर सरकार को मिले ईमेल की संख्या 4000 से ज्यादा हैं.
जानकारी के मुताबिक लोगों ने रसूखदार लोगों के काले व्यापार को लेकर सरकार को सटीक जानकारी दी है. वहीं कई बड़े व्यापारियों ने भी सरकार की कालेधन को लेकर घोषित योजना को लेकर और जानकारी मांगी है.
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में प्रभावी एजेंसी फाइनेंसियल इंजेलिजेंस यूनिट से अधिकतर लोगो ने कालेधन को वैध तरीके से घोषित करने को लेकर जानकारियां और कार्रवाई से जुड़ी जानकारी मांगी हैं.
इस प्रक्रिया का दुरपयोग न हो इसको लेकर सरकार आने वाले सभी ईमेल का सत्यापन करा रही है. हालांकि, सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार सरकार से संपर्क या सूचना साझा कर रहे लोगों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक देश भर में हो रही सटीक छापेमारी में इस प्रकार गुप्त रूप से मिल रही जानकारी का महत्वपूर्ण योगदान है. इस जानकारी को प्रवर्तन निदेशालय के साथ भी साझा किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि बैंक कर्मचारियों के ऊपर हो रही कार्रवाई को सम्बंधित बैंको से मिली शिकायत के बाद अंजाम दिया जा रहा है.
Source: IOCL























