'शराबी हो गए तुम लोग?...', सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर BJP का पलटवार, कहा- 'उनका समय खत्म हो गया है'
Bihar Liquor Row: बिहार में शराब बंदी है और ऐसे में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की खबर ने एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. मामले को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है.

Sushil Modi On Nitish Kumar: बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर विधानसभा में हंगामा देखने को मिला. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी विधायकों से कह दिया कि तुम लोग शराबी हो गए हो. उनकी इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के दिन चले गए हैं और इसीलिए वो आपा खो रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कार्यकाल खत्म हो गया है. उन्होंने अपनी याद्दाश्त भी खो दी है. वो प्रशांत किशोर और बीजेपी विधायकों को ‘तू’ और ‘तुम’ कहकर बुला रहे हैं. ये पहले भी हुआ था. अब ऐसा बहुत बार हुआ है जब उन्होंने अपना आपा खो दिया लेकिन उनका स्वभाव पहले ऐसा नहीं था.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
तो वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी नहीं थी तब भी जहरीली शराब से मौत होती थी. जनता के मुद्दों को न उठाकर बीजेपी विधानसभा में केवल हंगामा करती है. हमलोग हर एक सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि शराब की बात बीजेपी करती है, बिहार की सत्ता में बीजेपी कितने दिन रही है.
गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
तो वहीं, बिहार के एक और बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 10 साल पहले नीतीश कुमार का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे. जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं. बिहार में शराब हर जगह मिल रही है.
10 साल पहले नीतीश जी का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे। जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं। बिहार में शराब हर जगह मिल रहा है: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह pic.twitter.com/iiT4lOcfmL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
क्यों बचा है बवाल?
दरअसल, बिहार के सारण जिले के छपरा इलाके में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. इस मामले को बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में उठाया और मौजूदा सरकार पर हमला बोला. सरकार पर हमला होते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया और रिपोर्ट्स के मुताबाकि, उन्होंने बीजेपी विधायकों के लिए शराबी हो गए हो तुम जैसी टिप्पणी की.
सारण के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस ने अब तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस घटना ने पहले ही प्रशासन और बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचा दी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: 'छपरा में जो लोग मरे हैं उनके परिजन नीतीश पर करें FIR', विधानसभा परिसर में BJP का प्रदर्शन
Source: IOCL





















