Himani Narwal: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के संग चलीं हिमानी नरवाल, हुड्डा फैमिली की करीबी... कांग्रेस में क्या था कद?
Himani Narwal: हिमानी नरवाल का शव रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास बंद सूटकेस में मिला था. वह कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी. हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास शनिवार को कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव बंद सूटकेस में मिला था, जिसने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. एक ओर हिमानी की मां ने कांग्रेस पार्टी को ही हिमानी की हत्या का दोषी बताया है, वहीं दूसरी ओर इस मर्डर केस की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. इस मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी. एक्स पर लिखे बायो में हिमानी ने खुद को रोहतक युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष बताया था. इतना ही नहीं हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं. वह जम्मू-कश्मीर तक राहुल गांधी के साथ पैदल चली थीं. हिमानी की मां ने बताया कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के बहुत करीब थी.
बड़े भाई की हत्या, पिता ने किया था सुसाइड
हिमानी नरवाल के बड़े भाई की करीब 14 साल पहले हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के चार साल बाद हिमानी के पिता ने भी सुसाइड कर लिया था. हिमानी की मां ने कांग्रेस पार्टी को ही हत्या का दोषी बताया है. उन्होंने कहा, 'चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए थे. ये अपराधी पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं.'
हिमानी की मां ने शव लेने से किया इनकार
हिमानी की मां ने यह कहते हुए बेटी का शव लेने से मना कर दिया था कि जब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी. मुझे न्याय मिलना चाहिए.'
हुड्डा ने की थी उच्च स्तरीय जांच की मांग
हरियाणा के पूर्व सीएम बीएस हुड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. उन्होंने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच और परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
हिमानी की मां के आरोप गंभीर: अनिल विज
वहीं इस मामले में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, 'हिमानी की मां के आरोप गंभीर हैं. कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा करते आए हैं. जल्दी तरक्की करने के लिए दूसरों को पीछे ढकेलना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है. जो भी सच्चाई निकलेगी उसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.'
पुलिस ने जांच के लिए बनाई थीं 4 टीमें
हिमानी नरवाल मर्डर केस की जांच के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई थीं. रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि पीजीआई रोहतक में हिमानी के शव का पोस्टमार्टम किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अबतक ये सामने नहीं आया है कि आरोपियों ने हिमानी नरवाल की हत्या क्यों की थी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की कैसे हुई हत्या? आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक क्या-क्या पता चला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















