एक्सप्लोरर
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से एक बच्चे समेत दो की मौत, सड़कों को भारी नुकसान
अचानक बादल फटने के कारण आई बाढ़ में गांव के घरों और सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ में कई जानवरों के बह जाने की भी खबर है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक 13 साल का बच्चा और दूसरा 18 साल का युवक है. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बादल फटने की घटना हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर कुल्लू के ठाड़ेधार गांव में हुई है. अचानक बादल फटने के कारण आई बाढ़ में गांव के घरों और सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ में कई जानवरों के बह जाने की भी खबर है.
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से पूरे कुल्लू जिले की सड़कों और पानी सप्लाई का बुरा हाल है. प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है. प्रशासन को खतरे वाली जगहों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से पूरे कुल्लू जिले की सड़कों और पानी सप्लाई का बुरा हाल है. प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है. प्रशासन को खतरे वाली जगहों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























