'कॉफी विद करण' में हुए विवाद पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण" में पांड्या ने महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया था.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा उन्होंने 'कॉफी विद करण' में हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है. इस विवाद के कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी.
बता दें कि करण जौहर के टीवी शो '' कॉफी विद करण " में पांड्या ने महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इसके अलावा शो में उनके साथ केएल राहुल भी मौजूद थे. इसी विवाद को लेकर उन पर पाबंदी भी लगा दी गई थी. हाल ही में हार्दिक पांड्या की कमर की सर्जरी भी हुई है. जिसके बाद वह वापस टीम में आने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल उनको भारत की ए टीम में रखा गया है. ये टीम जल्द ही न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है.
विवाद के बाद ही हार्दिक पांड्या ने लिखित में माफी भी मांगी थी. हार्दिक ने कहा,'' एक क्रिकेटर के तौर पर मैं नहीं जानता था कि क्या होने वाला है. बॉल किसी और के पाले में थी. कोई भी ऐसी स्थिति में नहीं जाना चाहता है. मैं एक क्रिकेटर हूं. मुझे नहीं पता होता है कि अगले ही पल क्या होने वाला है. मैं कभी भी ऐसी स्थिति में अपने आप को नहीं रखना चाहता था.''
क्या था मामला-
हार्दिक पांड्या ने 'कॉफी विद करण' शो में कहा था कि उनके कई लड़कियों के साथ संबंध रहे हैं और वह अपने परिवार से इस बारे में खुलकर बातें करते हैं. हार्दिक पांड्या शो में ये बातें करके अपनी उपलब्धि गिना रहे थे. इसके बाद कई महिला संगठनों ने उनकी आलोचना की थी. हालांकि माफी मांगे जाने के बाद उनका टीम से निलंबन समाप्त हो गया था.
ये भी पढ़ें-
JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















