Minor Maid Beaten: गर्म चिमटे से पीटा, डस्टबिन से खाना खाने को किया मजबूर, 14 साल की मेड पर इस तरह ढाए जुल्म
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए 14 साल की पीड़ित बच्ची को आरोपी दंपती के कब्जे से छुड़ा लिया है. पुलिस ने बताया कि महीनों से उसके साथ मारपीट की जा रही थी.

Minor Maid Beaten In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में नाबालिग पर जुल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां एक दंपती ने 14 साल की लड़की को काम पर रखा था. आरोप है कि उन्होंने इस लड़की के साथ बेइंतहा जुल्म किए. उसके शरीर पर गर्म चिमटे लगाए और डंडों से उसकी पिटाई भी की. नाबालिग की तस्वीर वायरल होने के बाद एक एनजीओ (NGO) ने गुरुग्राम पुलिस से इसकी शिकायत की.
पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए पीड़ित बच्ची को आरोपी दंपती के कब्जे से छुड़ा लिया है. साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झारखंड की रहने वाली लड़की के पूरे शरीर पर घाव पाए गए. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यौन उत्पीड़न की भी जांच की जा रही है. आरोपी जोड़े की पहचान मनीष और कमलजीत के रूप में हुई है.
खाने को भी नहीं देता था दंपती
पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया. लड़की डस्टबिन में फेंका गया बचा हुआ खाना निकालकर खाती थी. एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने पीड़िता की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाए.
बेटी की देखभाल के लिए रखा था
आरोपी दंपति ने उस लड़की को पिछले साल एक प्लेसमेंट एजेंसी की मदद से अपनी तीन महीने की बेटी की देखभाल के लिए रखा था. दंपती के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Karnataka: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























