गुजरात कांग्रेस ने बताए 8 संकल्प, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- परिवर्तन के लिए केवल ये पार्टी ही विकल्प
Gujarat Assembly Elections: गुजरात कांग्रेस के संकल्प में 500 में एलपीजी सिलेंडर, 10 लाख तक का इलाज व दवाइयां मुफ्त, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता शामिल है.

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही फॉर्म में नजर आए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और गुजरात कांग्रेस की तरफ से 8 संकल्पों के बारे में बताया. उनका कहना है कि वह 7 करोड़ गुजराती बहन-भाई परिवर्तन के लिए केवल कांग्रेस को विकल्प मानते हैं.
गुजरात कांग्रेस के संकल्प में 500 में एलपीजी सिलेंडर, 10 लाख तक का इलाज व दवाइयां मुफ्त, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 रूपये बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं. कांग्रेस इस बार बीजेपी के खिलाफ गुजरात में कई मुद्दे उठा रही है. साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए भी कई कदम उठा रही है.
गुजरात कांग्रेस के 8 संकल्प
- 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर
- 300 यूनिट तक बिजली फ्री
- 10 लाख रुपये तक का इलाज और दवाइयां मुफ्त
- किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ
- सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता
- 3 हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
- कोऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी
- कोरोना से जान गंवाने वाले 3 लाख लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















