एक्सप्लोरर
पीएम मोदी ने की गुजरात के अंबाजी मंदिर में पूजा, चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से वोटिंग होगी.

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. बीजेपी और कांग्रेस ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार सी प्लेन से उड़ान भरकर साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे.
LIVE UPDATES:
- पीएम मोदी आज यहां रोड शो करने के बाद पहुंचे. यहां पीएम मोदी कपूर आरती करेंगे.
राहुल ने जगन्नाथ मंदिर में टेका मत्था कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह करीब 10.30 बजे भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे. राहुल ने गांधी ने यहां पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने उनको तिलक भी लगाया. बता दें कि राहुल गांधी आज एक प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे. ये प्रेस कांफ्रेन्स दोपहर एक बजे होटल रोडिसन पर होगी.#WATCH: Sea plane takes off from Sabarmati river with PM Modi onboard, to reach Dharoi Dam pic.twitter.com/DeHpQX7UvV
— ANI (@ANI) December 12, 2017
#Gujarat: Congress President Rahul Gandhi visits Jagannath Temple in Ahmedabad pic.twitter.com/SoqixFK74a — ANI (@ANI) December 12, 201793 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. 93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 66.75 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























