एक्सप्लोरर
गुजरात में आज थमेगा चुनाव प्रचार, सी प्लेन में सवार होकर अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी आज अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे, लेकिन प्रशासन से रोड शो की मंजूरी नहीं मिली. गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पर सी प्लेन से अंबाजी मंदिर दर्शन करने जाएंगे. शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सी प्लेन में सवार होंगे. सी प्लेन सुबह 9.30 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर उतरेगा. पीएम मोदी रिवर फ्रंट से अम्बिफियस एयरक्राफ्ट में सवार होकर, शक्ति पीठ अम्बाजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे और धरोई डैम में उतरेंगे. इसके बाद वे वहां से निकल कर 65 किलोमीटर दूर शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करने सड़क के रास्ते जायेगे. पीएम मोदी का शिड्यूल-
- मोदी सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से सी-प्लेन से निकलेंगे.
- सुबह 10.30 बजे वह मेहसाणा जिले के धरोई डैम पहुंचेंगे.
- इसके बाद सड़क मार्ग से दोपहर 1.30 बजे अम्बाजी मंदिर पहुंचेंगे.
- इसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे वापस साबरमती पहुंचेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL





















