अमरनाथ यात्रियों के लिए अच्छी खबर, हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
अमरनाथ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ यात्रिों के लिए रेलवे 1 जुलाई से एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी.

नई दिल्ली: गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे अमित शाह ने राजभवन में अमरनाथ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. अमित शाह कल अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. इस बीच अमरनाथ यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. बाबा अमरनाथ का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 1 जुलाई से एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी.
दिल्ली के आनंद विहार से सोमवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेगी तो वहीं ऊधमपुर से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. ये ट्रेन आनंद विहार से शुरू हो कर ग़ाज़ियाबाद , मेरठ, अंबाला कैंट,लुधियाना, जम्मूतवी होते हुए ऊधमपुर तक जाएगी. इस साल अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी और 15 अगस्त तक चलेगी.
केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन इस बार अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है. इसी के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा के बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि अमित शाह सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की संभावनाए भी तलाशेंगे.
दो दिन के दौरे के बीच वो छोटे दलों के प्रतिनिधि मंडल से भी मिल सकते हैं. हैरानी की बात ये रही कि गृह मंत्री के इस दौरे के दौरान अलगाववादी और हुर्रियत नेता बिलकुल शांत हैं. आमतौर पर गृहमंत्री के आते ही अलगाववादी कश्मीर बंद करते थे.
Source: IOCL























