Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra Live: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, देश के हर एक नागरिक के लिए की कामना
Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra Live: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार समेत जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाप्रसाद सेवा भी की.
LIVE

Background
Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra: अडानी ग्रुप ने जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों के लिए 'प्रसाद सेवा' की व्यवस्था की थी, उसी तरह ओडिशा के पुरी में चल रही जगन्नाथ रथ यात्रा में भी प्रसाद सेवा की व्यवस्था की है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार समेत जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वह महाप्रसाद सेवा भी करेंगे.
12 दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. गौतम अडानी भी आज प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद वह भक्तों को महाप्रसाद का वितरण करेंगे. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर पुरी में 26 जून से 8 जुलाई तक रथयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के लिए 'प्रसाद सेवा' शुरू किया है. इसके तहत उन्हें स्वच्छ, पौष्टिक खाना परोसा जाएगा.
बिजनेस टायकून अडानी का मानना है कि 'नर सेवा ही, नारायण सेवा है और सेवा ही साधना है.' मौजूदा समय में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के सदस्य व सन्यासी गौरांग दास ने अपने सोशल मीडिया में कहा कि पुरी में इस वक्त भीषण और ओडिशा के स्थानीय तीर्थयात्रियों की पसंद को देखते हुए 'प्रसाद सेवा' के मेन्यू में पखाल (शरीर को ठंडक देने वाला चावल का व्यंजन), खटाई (आम का व्यंजन), दालमा, खाजा, हलवा और जूस शामिल किया गया है.
'भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से मुझे सब कुछ मिला है'- गौतम अडानी
गौतम अडानी ने कहा, "भगवान जगन्नाथ जी से मुझे सब कुछ मिला है. मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन लोगों की कृपा और भगवान के आशीर्वाद से आज मेरे पास सब कुछ है. मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल हो, ओडिशा का विकास हो और देश की तरक्की का लाभ हर एक नागरिक तक पहुंचे."
#WATCH | Puri, Odisha: Adani Group Chairman, Gautam Adani says, "...I have got everything from Lord Jagannath ji, I had nothing, and by the grace of the people, by the blessings of God, today I have everything. And for the bright future of our country and for the development of… pic.twitter.com/E55YoA9NCp
— ANI (@ANI) June 28, 2025
स्थानीय संस्थाओं और ISKCON के साथ मिलकर हो रही सेवा
अडानी परिवार द्वारा हो रहा ये पूरा सेवा अभियान पुरी जिला प्रशासन, ISKCON और स्थानीय सिविल सोसाइटी संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. गौतम अडानी ने इससे पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भी इसी तरह का सेवा कार्य किया था, जहां उन्होंने धार्मिक संस्थाओं और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर भोजन वितरण और सुविधाएं प्रदान की थीं.
Source: IOCL






















