लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, सरकार दे रही सिर्फ भरोसा
लगातार 13वें दिन पेट्रोल डीजल की दामों बढ़ गए हैं. सरकार अब तक सिर्फ पेट्रोल डीजल की कीमत को काबू में करने का भरोसा दे रही है

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल व्यहार से ज्वलनशील पदार्थ हैं और आजकल इसके दामों में भी आग लगी हुई है. लगातार 13वें दिन पेट्रोल डीजल की दामों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 14 पैसे बढ़कर 77.97 रुपये पर पहुंच गई है. सरकार अब तक सिर्फ पेट्रोल डीजल की कीमत को काबू में करने का भरोसा दे रही है लेकिन अब ऐसे कोई जमीनी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जो इनकी कीमत को कंट्रोल कर सकें.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम?
दिल्ली में आज पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़कर 77.97 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीज़ल का आज का दाम 68.75 रूपए प्रति लीटर है जो कि कल के दाम से 15 पैसे ज़्यादा है. तेल के दामो में लगी आग से सबसे ज़्यादा आम आदमी बेहाल है. स्टूडेंट्स का कहना है कि पॉकेट मनी का सारा पैसा पेट्रोल में ही जा रहा है, इतना महंगा पेट्रोल आज तक नही खरीदा.
मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ये दाम और भी ज्यादा हैं. यहां आज पेट्रोल का भाव है 85 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 73 रुपये 31 पैसे है. एक दिन में पेट्रोल की कीमत में 13 पैस और डीजल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा हुआ है. कल यानी शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 73 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















