कल से वापस लिए जाएंगे साउथ दिल्ली नगर निगम के बढ़े पार्किंग चार्ज: अधिकारी
एक सप्ताह पहले पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ा दिया गया था. शहर में प्रदूषण के हाई लेवल पर पहुंचने के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के बाद एसएमडीसी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नौ नवंबर से शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी की थी.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के तहत आने वाले क्षेत्रों में बढ़ाए गए पार्किंग चार्ज को गुरूवार से वापस ले लिया जाएगा. यानि पार्किंग चार्ज पिछली दरों के अनुसार ही लिया जाएगा. निगम ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एक सप्ताह पहले पार्किंग चार्ज को चार गुना बढ़ा दिया गया था. शहर में प्रदूषण के हाई लेवल पर पहुंचने के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के बाद एसएमडीसी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नौ नवंबर से शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी की थी.
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली निगमों ने हालांकि कहा कि वे संशोधित दरों को ही जारी रखेंगे. एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एसडीएमसी के पिछले आदेश में यह बढ़ोतरी केवल एक सप्ताह के लिए थी. इसलिए पार्किंग चार्ज के लिए पुरानी दरों को ही लागू किया जाएगा.’’
Source: IOCL





















