किसान आंदोलन पर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस, नेताओं से लेकर इन विदेशी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
भारत के किसान नए कृषि कानून का काफी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. जो अब वैश्विक पटल पर विदेशी हस्तियों के समर्थन के बाद चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. वहीं देश के कई मंत्री समेत बॉलीवुड हस्तियों ने भारत की एकता को बनाए रखने की बात कही है.

नई दिल्लीः किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने पर भारत ने बुधवार को पॉप गायिका रिहाना और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी वैश्विक सेलिब्रिटी की आलोचना की. वहीं, इस विषय पर छिड़ी ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय बहस में सरकार के रुख का बॉलीवुड हस्तियों, क्रिकेट खिलाड़ियों और शीर्ष मंत्रियों ने समर्थन किया.
केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों के दो महीने से जारी प्रदर्शनों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ मशहूर हस्तियों के समर्थन किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है.
विदेश मंत्रालय ने दी तीखी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अनुरोध करेंगे कि ऐसे मामलों में जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल की जाए और मुद्दों पर यथोचित समझ विकसित की जाए.’’
दरअसल, रिहाना, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किये हैं. उल्लेखनीय है कि रिहाना ने किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. '
विदेशी हस्तियों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
रिहाना के बाद स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, 'आपकी मदद के लिये कुछ चीजें.' थनबर्ग ने अपने ट्वीट में कहा कि किस तरह प्रदर्शन का समर्थन किया जाए. उन्होंने आंदोलन के समर्थन में अधिक से अधिक ट्वीट करने और भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करने की अपील की.
फिल्म 'द हंगरी टाइड' के लेखक अमिताव घोष ने थनबर्ग के रुख के लिये उनका आभार व्यक्त किया. इसके अलावा अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा सेरनी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, 'सेरेन्डिपिटी' स्टार कुसेक ने भी किसान आंदोलन के बारे में टिप्पणी की है. कुसेक ने यूगांडा की जलवायु कार्यकर्ता वेनेसा नाकाते के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था,‘‘ हमें भारत में हो रहे किसानों के प्रदर्शनों पर आवाज उठानी चाहिए.’’
गृह मंत्री अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, पॉर्न फिल्म स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किया, “मानवाधिकार उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटनेट बंद कर दिया है. किसान आंदोलन.” इस विषय पर आई विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया का विभिन्न भारतीय हस्तियों ने समर्थन किया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी दुष्प्रचार देश की एकता को डिगा नहीं सकता.
शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कोई भी दुष्प्रचार भारत की एकता को डिगा नहीं सकता है! कोई भी दुष्प्रचार भारत को नयी ऊंचाइयां छूने से रोक नहीं सकता है! दुष्प्रचार भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता, सिर्फ ‘प्रगति’ ही यह कार्य कर सकती है. भारत प्रगति करने के लिए एकजुट है और एकसाथ है.’’
अन्य केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, वीके सिंह, रमेश पोखरियाल, जी किशन रेड्डी, किरन रिजीजू ने भी विदेशी हस्तियों की टिप्पणियों पर आपत्ति जतायी है. बॉलीवुड हस्तियों में अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन और करण जौहर ने लोगों से झूठे प्रचार से बचने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ेंः NHAI के ठेकेदार ने 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बिछाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
बुजुर्ग और बीमारों को हरिद्वार कुंभ में ना जाने की सलाह, स्टेशन पर होगी विशेष जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















