HUL के 'ग्लो एंड हैंडसम' ब्रांड पर इमामी को आपत्ति, ट्रेडमार्क अधिकार पर किया दावा
इमामी ने बयान में कहा, "इमामी के पास ‘फेयर एंड हैंडसम’ ब्रांड है. इसलिए हमारे पास ट्रेडमार्क का कानूनी अधिकार है."

नई दिल्ली: एफएमसीजी कंपनी इमामी लि. ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) द्वारा पुरुषों की त्वचा सुरक्षा से जुड़े उत्पाद को 'ग्लो एंड हैंडसम' नाम देने पर कड़ी आपत्ति की है. इमामी ने इस नाम पर अपना ट्रेडमार्क अधिकार का दावा किया है. इमामी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई का भी संकेत दिया है. कंपनी ने पहले ही पुरुषों की फेयरनेस क्रीम को नाम 'इमामी ग्लो एंड हैंडसम' कर दिया है.
इमामी ने बयान में कहा, "हमें यह देखकर झटका लगा कि एचयूएल ने अपनी पुरुषों की फेयर एंड लवली सीरीज का नया नाम ‘ग्लो एंड हैंडसम’ रखने का फैसला किया है. इमामी के पास ‘फेयर एंड हैंडसम’ ब्रांड है. पुरुषों की फेयरनेस क्रीम बाजार में वह अग्रणी कंपनी है. हमारे पास ट्रेडमार्क का कानूनी अधिकार है."
कानूनी सलाह ले रही है इमामी लि. कोलकाता की कंपनी ने कहा कि उसे एचयूएल के इस कदम से झटका लगा है, लेकिन इस पर उसे हैरानी नहीं हुई है. समय-समय पर एचयूएल उसकी ब्रांड छवि को आघात पहुंचाने के लिए अनुचित व्यापार व्यवहार का सहारा लेती है. इमामी ने कहा कि वह इस मामले में आगे कदम उठाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है.
एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने लोकप्रिय त्चचा सुरक्षा ब्रांड फेयर एंड लवली का नाम बदलकर 'ग्लो एंड लवली' करने का फैसला किया है. पुरुषों के लिए इस प्रोडक्ट का नाम 'ग्लो एंड हैंडसम' किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में हिंदुस्तान यूनिलीवर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- यूपी: कानपुर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, क्विक एक्शन में विकास दुबे के तीन साथी एनकाउंटर में ढेर बैन खत्म होने के बाद आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं श्रीसंत, धोनी की कप्तानी में खेलने की इच्छा जताई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















