यूपी: नोएडा के डीएलएफ मॉल में आज से लगाया जाएगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, फ्री में मिलेंगी सुविधा
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. ऑटोमेटेड स्मार्ट पार्किंग सल्यूशन लेने वाली कंपनी पार्क प्लस के मुताबिक, इस ड्राइव को 15 शहरों में शुरू की जा रही है. इस ड्राइव के तहत रोजाना 2 लाख लोगों को वैक्सीन मिलने की उम्मीद है.

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. इस ड्राइव के तहत लोगों को कार में बैठे-बैठे ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीन मिल सकेगी. इसके लिए मॉल के पार्किंग एरिया को खाली कराया गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना होगा.
ऑटोमेटेड स्मार्ट पार्किंग सल्यूशन लेने वाली कंपनी पार्क प्लस के मुताबिक, इस ड्राइव को 15 शहरों में शुरू की जा रही है. इस ड्राइव के तहत रोजाना 2 लाख लोगों को वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. हालांकि, वैक्सीन सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही दी जाएगी. इस ड्राइव का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों और वैक्सीनेशन केंद्रों से भिड़ को कम करना है. यह पहल गौतमबुद्ध नगर प्रशासन और डीएलएफ मॉल के सहयोग से शुरू की गई है. स्लॉट बुक करवाने वाले लोगों को मॉल की पार्किंग में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि, अपॉइंटमेंट को-विन ऐप के जरिए ही लेना होगा.
45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
इस समय वैक्सीन केवल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इस समय वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में इस पहल से कोविड केंद्रों पर भीड़ कम होगी और लोगों को आसानी से वैक्सीन दी जा सकेगी.
वहीं, पार्क प्लस के संस्थापक अमित लखोटिया ने बताया, "हमें उम्मीद है कि इस पहल से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज होगी. इसके अलावा लोगों को अपनी कार में बैठे बैठे ही वैक्सीन मिल जाएगी." उन्होंने आगे कहा, "निश्चित रूप से यह सार्थक कदम है और हमें उम्मीद है कि लोग भी इस काम में हमारी मदद करेंगे."
ये भी पढ़ें.
Source: IOCL





















