दिल्ली: AIIMS में पहले की तरह ही जारी रहेगी OPD सर्विस, जानें क्या हैं नए नियम
कोरोना महामारी को देखते हुए ओपीडी सर्विस को लेकर कुछ नियम-कानून बनाये गए हैं, जिसको यहां आने वाले सभी लोगों को पालन करना होगा.

दिल्ली एम्स ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि अस्पताल में ओपीडी सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी. दरअसल, एक दिन पहले अस्पताल की तरफ से यह बयान आया था कि ओपीडी सर्विस दो हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दी गई है. अब बयान जारी कर कहा गया है कि ओपीडी सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगी.
पहले बयान में कहा गया था, “इरजेंसी /सेमी इमरजेंसी रोगियों के अस्पताल में भर्ती के लिए उपलब्ध बेड के उपयोग को अनुकूलित करने की आवश्यकता के मद्देनजर, ओपीडी सेवा को फिलहान निलंबित करने का फैसला लिया गया है.”
ओपीडी सर्विस को लेकर नियम कोरोना महामारी को देखते हुए ओपीडी सर्विस को लेकर कुछ नियम-कानून बनाये गए हैं, जिसको यहां आने वाले सभी लोगों को पालन करना होगा. एक नियम के मुताबिक एक दिन में केवल 15 मरीज ही देखे जाएंगे. ओपीडी सेवाओं का लाभ पुराने मरीज ले सकेंगे. लेकिन नए मरीजों के लिए सिमित संख्या में रोगियों को देखा जा सकेगा.
वहीं एक नियम ये भी कहता है कि ओपीडी सर्विस सुबह के वक्त ही रहेगी, शाम के वक्त किसी डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट मिलने की अनुमति नहीं है. मरीज अप्वाइंटमेंट सीधे ऑनलाइन या सीधे विभाग से ले सकेंगे. इस पर विभाग फैसला लेगा कि वो कैसे अप्वाइंटमेंट देना चाहता है.
बताया जा रहा है कि जिन मरीजों को विभाग अप्वाइंटमेंट देना चाहता है उनका नाम समेत नंबर की लिस्ट 48 घंटे पहले जमा करानी होगी. वहीं ओपीडी सर्विस का लाभ उठाने के लिए यहां आये सभी मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट में AIIMS OPD के लिए टेली कंसल्टेशन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें? पूरा प्रोसेज यहां समझें Health Tips: पुरुष खुद को इस तरह रख सकते हैं स्वस्थ, जानिए फिट रहने के सात आसान तरीके
Source: IOCL





















