नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
मोनिका भारद्वाज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कॉन्ट्रक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई हैइससे पहले भी दिल्ली पुलिस के कई कर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ताकि संपर्क में आए लोगों की जांच हो सके. अभी तक दिल्ली पुलिस के कई कर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस में अब तक 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में पता चला है कि अब कोरोना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पहुंच गया है. यहां 10-11 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली में चांदनी महल थाने के बाद मालवीय नगर दूसरा ऐसा थाना है जहां 10-11 पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं. हांलाकि, इससे पहले कोरोना का कोहराम दिल्ली पुलिस की अशोक विहार पुलिस कालोनी में भी मच चुका है. यहां अभी भी तमाम कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 792 नए केस आए हैं और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15 हजार के पार हो चुकी है. यहां अब तक 15257 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 7690 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 310 मरीज ठीक भी हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7264 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7690 है.
कुछ दिनों पहले मोनिका भारद्वाज ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए इसकी जानकारी दी थी. इस वीडियो में आयुष मंत्रालय की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी किए गए थे उसी का जिक्र किया था. इसमें गरम पानी पीने और अदरक का सेवन करने की बात कही थी इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सके.
महाराष्ट्र: एक दिन में पहली बार कोरोना से 100 से अधिक लोगों की मौत, 2190 नए मामले सामने आए
Source: IOCL






















