एक्सप्लोरर
दो अप्रैल के प्रदर्शन के बाद से दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है: उदित राज
सुप्रीम कोर्ट के एसएसी-एसटी एक्ट पर दिए फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को दश भर में दलितों का विरोध किया था. दलितप्रदर्शन कारियों ने देशभर में बंद भी बुलाया था.

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद उदित राज ने आरोप लगाया है कि पिछले हफ्ते हुए भारत बंद प्रदर्शन के बाद से देश के कई हिस्सों में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''खबरें है कि जिन दलितों ने दो अप्रैल के प्रदर्शन में हिस्सा लिया था उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसे रोकना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और अन्य हिस्सों से लोग बता रहे हैं कि ना सिर्फ आरक्षण विरोधी बल्कि पुलिस भी प्रड़ित कर रही है और झूठे केस लगा रही है.''
उदित राज ने कहा कि उनके दलित संगठन के एक कार्यकर्ता को ग्वालियर में प्रताड़ित किया गया जबकि उसने कुछ नहीं किया था. उदित राज ने जिन जगहों का जिक्र किया है इन सभी जगहों पर बीजेपी की सरकार है.
सुप्रीम कोर्ट के एसएसी-एसटी एक्ट पर दिए फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को दश भर में दलितों का विरोध किया था. दलितप्रदर्शन कारियों ने देशभर में बंद भी बुलाया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























