असम: बीजेपी नेता सुमन हरिप्रिया का अनोखा ज्ञान, बोलीं- गौमूत्र, गोबर से कोरोना वारयस का इलाज संभव
क्या गौमूत्र और गोबर से कोरोना वारयस का इलाज संभव है ? अगर आप इसे असंभव मान रहे हैं तो आप गलत हैं. असम विधानसभा में एक सवाल पर परिचर्चा के दौरान बीजेपी नेता ने अपने बयान से परिचर्चा के दौरान सभी सदस्यों को सकते में डाल दिया.

असम: चीन से फैला कोरोना वायरस इन दिनों दुनिया की चिंता बढ़ाए हुए है. कई मुल्कों में इसके संक्रमण से मौत के मामले सामने आ चुके हैं. भारत भी इससे बचाव के उपाय पर विचार कर रहा है. इसी बीच असम से बीजेपी नेता का एक अजीबोगरीब दावा सामने आया है. उनका दावा कोरोना वायरस के खतरे के बीच चर्चा का केंद्र बनता नजर आ रहा है.
कोरोना वायरस पर बीजेपी नेता का अजीबोगरीब ज्ञान असम विधानसभा में बांग्लादेश में गायों की तस्करी पर परिचर्चा चल रही थी. इसमें हिस्सा लेते हुए बीजेपी नेता सुमन हरिप्रिया ने अजीबोगरीब दावा किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हवा जनित बीमारी है जिसका इलाज गौमूत्र और गोबर से संभव है. उन्होंने दावा कि चीन की हवा अशुद्ध है.
इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन को अपने देश की हवा को शुद्ध करने के लिए 'हवन' करना चाहिए. उन्होंने प्राचीन काल के हवाले से बताया कि ऋषि मुनि गोबर का इस्तेमाल कर हवन करते थे. जिससे 5 किलोमीटिर के दायरे में हवा शुद्ध हो जाती थी. उन्होंने दावा किया गौमूत्र और गोबर में औषधीय गुण होते हैं.
गोबर, गौमूत्र से बीमारी का इलाज संभव-सुमन हरिप्रिया उन्होंने कहा कि ऋषि मुनि प्राचीन समय में गाय आश्रम में रखकर हजारों साल जीवित रहते थे. ऐसा इसलिए संभव होता था क्योंकि ऋषि मुनि गौमूत्र, दूध, शहद के जरिए पंचअमृत तैयार करते थे. जिसके सेवन से बीमारियों का इलाज किया जाता था. उन्होंने गोबर के कुछ और गुण बताते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी में गोबर, गौमूत्र को उपचार के लिए अपनाया जा सकता है.
सुमन हरिप्रिया हाजो विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा सदस्य बननेवाली युवा नेता हैं. इन दिनों चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. चीन में वायरस के चलते 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस: थोक बाजार में महंगी हुई दवाइयां, मास्क की कीमत दस गुना तक बढ़ी
जयपुर में सामने आया कोरोना वायरस का मामला, सीएम गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















