दिल्ली में और कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 1072 केस की पुष्टि
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों से शहर में संक्रमण दर दो फीसदी से कम है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1072 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 30 मार्च के बाद यह एक दिन में सबसे कम केस है. 30 मार्च को 992 केस की पुष्टि हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 117 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इतने ही समय में 3725 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में अब तक 14,22,549 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,82,359 मरीज ठीक हुए हैं और 23,812 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले एक सप्ताह के आंकड़े
बुधवार को 1491 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 130 मरीजों की मौत हुई थी.
मंगलवार को 1568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 156 मरीजों की मौत हुई थी.
सोमवार को 1550 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 207 मरीजों की मौत हुई थी.
रविवार को 1649 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 189 मरीजों की मौत हुई थी.
शनिवार को 2260 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 182 मरीजों की मौत हुई थी.
शुक्रवार को 3009 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 252 मरीजों की मौत हुई थी.
गुरुवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हुई थी.
Source: IOCL






















