दिल्ली में घट रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए संक्रमण के 19,832 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में निरंतर गिरावट या स्थिरता दिख रही है.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19,085 लोग संक्रमित हुए हैं और 341 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 19,085 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 12,92,867 लोग संक्रमित हुए हैं, 18,739 मरीजों की मौत हुई है और 11,83,093 लोग ठीक हुए हैं. इस समय 91,035 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ वे राज्य हैं जहां कोविड-19 के दैनिक मामलों में निरंतर गिरावट या स्थिरता दिख रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल जहां कोविड-19 के दैनिक नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 19,133 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 335 मरीजों की मौत हो गई थी. बुधवार को कोरोना से 20,960 लोग संक्रमित हुए थे और 311 मरीजों की जान चली गई थी. वहीं मंगलवार को संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई थी.
शहर में सोमवार को 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और सर्वाधिक 448 मरीजों की जान चली गई. रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















