Coronavirus Case Today: अलर्ट रहें! हर रोज बढ़ रहे कोरोना केस, हम नहीं आंकड़े कह रहे, पढ़ें देश का नया कोविड अपडेट
Coronavirus Cases in India Update: भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.12 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 275 लोग ठीक हुए हैं.

Corona Cases In India: चीन और अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर में कोरोना केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना मामलों में उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,503 हो गई है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 275 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,330 हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है और सक्रिय मामले 0.01 प्रतिशत हैं.
91.17 करोड़ किए गए हैं कोविड टेस्ट
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक, देश में कुल 91.17 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,99,731 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 46,450 खुराक दी गईं. अभियान के तहत अब तक कुल 220.12 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें 95.13 करोड़ दूसरी डोज हैं और 22.42 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं.
पिछले तीन दिनों का कोविड अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार (3 जनवरी) को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए. 4 जनवरी को 175 नए केस दर्ज किए गए. इसके बाद 5 जनवरी को कोविड-19 के 188 नए मामले रिपोर्ट किए गए.
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से दहशत फैली हुई है, जिसके खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्यों की सरकारें काफी सतर्क हैं. चीन ने डेटा जारी किया है, जिससे पता चला है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स बीए.5.2 और बीएफ.7 से लोग ज्यादा संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.
दुनिया के कई देशों में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए भारत ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी की हुई है. यह रिपोर्ट भारत आने से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए है. वहीं, 24 दिसंबर से एयरपोर्ट पर कोविड रैंडम टेस्ट शुरू कर दिए गए थे.
इसे भी पढ़ें: India Weather Update: दिल्ली में 1.8 डिग्री दर्ज हुआ पारा, यूपी से लेकर राजस्थान तक, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















