Coronavirus News LIVE: कोरोना आंकड़ों में गिरावट जारी, यहां पढ़िए ताजा अपडेट
Coronavirus Second Wave in India LIVE Updates: देश में अब कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) इस साल नवंबर तक जारी रखने का एलान किया है. इस योजना पर इस वित्त वर्ष में 1.1-1.3 लाख करोड़ तक का खर्चा आ सकता है.

Background
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब रोजाना नए संक्रमितों की संख्या एक लाख के नीचे पहुंच गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी काफी ज्यादा है. एक्टिव केस 12 लाख से ज्यादा है.
उधर केंद्र सरकार ने 74 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है साथ ही अग्रिम भुगतान भी कर दिया. अगस्त से दिसंबर के बीच आएंगी ये वैक्सीन. खास बात ये है की कोरोना की ये वैक्सीन डोज तीन कंपनी भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोलॉजिकल ई देंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड की 25 करोड़ डोज और भारत बायोटेक को कोवैक्सिन की 19 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. कोरोना टीकों की ये 44 करोड़ (25+19 करोड़) डोज अब से शुरू होकर दिसंबर तक उपलब्ध होंगी. दोनों कोविड टीकों की खरीद के लिए एडवांस का 30% सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जारी किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई के साथ 30 करोड़ वैक्सीन डोज आरक्षित करने की व्यवस्था की है. इस के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान मेसर्स बायोलॉजिकल-ई को कर दिया हैं. बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन डोज अगस्त-दिसंबर बीच बना कर दी की जाएगी.
सरकार के मुताबिक वैक्सीनेशन की शुरुआत से जुलाई तक सरकार को को 53.6 करोड़ डोज मिल जाएंगी और उसके बाद ये वैक्सीन है. ये वैक्सीन अगस्त से दिसंबर के बीच आएंगी. ये सिर्फ तीन कंपनी है जो इतनी वैक्सीन केंद्र सरकार को अगले कुछ महीनों में देगी. इसमें रूस की स्पुतनिक नहीं है जिसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा कुछ और कोरोना की वैक्सीन है जो आनेवाले दिनों में उपलब्ध होंगी जैसे जाइडस कैडिला, नोवावैक्स, जेनोवा की कोरोना वैक्सीन है.
ये भी पढ़ें-
चंदे में बीजेपी अव्वल, इलेक्टोरल ट्रस्ट फंड पाने में आई फर्स्ट, दूसरे नंबर पर रही ये पार्टी
Corona Update: लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए केस आए, 24 घंटे में 2219 कोरोना संक्रमितों की मौत
DRDO ने 2-डीजी दवा की तकनीक देने के लिए ईओआई किए आमंत्रित
2-डीजी दवा को विकसित करने वाले डीआरडीओ ने दवा को बनाने की तकनीक भारतीय दवा कंपनी को हस्तांतरित करने के लिए रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है. क्लिनिकल ट्रायल के नतीजों में देखा गया कि यह दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों को तेजी से बीमारी से उबरने और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद करती है. ईओआई दस्तावेज के अनुसार, आवेदन ईमेल के जरिए 17 जून से पहले भेजे जाने चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खोनमोह में 500 बेड के डीआरडीओ कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















