Coronavirus: पीएम मोदी की बड़ी पहल, SAARC देशों में इमरजेंसी फंड के लिए एक करोड़ डॉलर का दिया ऑफर | LIVE

Background
कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में 107 मामलों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. जहां 31 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर केरल है जहां 22 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं.
दुनिया के देशों की बात करें तो डेढ़ लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 5500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक चीन प्रभावित है, जहां 3500 से अधिक लोगों की जान चली गई. कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित किया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक संस्थानों और सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दिए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किश्तवाड़ और रामबन जिलों में निषेधाज्ञा जारी की है और सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है.
गोवा सरकार ने भी जुआ घरों, स्विमिंग पूल और पबों को रविवार की मध्य रात्रि से बंद करने की घोषणा की है. पंजाब सरकार ने कोरोंना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक सिनेमा घरों को बंद करने के आदेश दिए हैं और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















