क्या Coronavirus के मरीज का इलाज एंटीबायोटिक्स से संभव है ?
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तमाम भ्रांति फैलाई जा रही हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. WHO की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. इस वायरस की चपेट में कई देश आ चुके हैं. सभी देश इसे रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक वैश्विक स्तर पर इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,539 हो गई है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद इस वायरस को रोकने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है.
वहीं, कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तमाम भ्रांति फैलाई जा रही हैं और दावे किए जा रहे हैं. आज हम एक ऐसी ही भ्रांति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि एंटीबायोटिक्स से कोरोना वायरस के इंफेक्शन को रोका जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है ?
Antibiotics केवल बैक्टीरिया को मारता है. एंटीबायोटिक्स किसी वायरस को नहीं मार सकता. COVID-19 एक वायरस है इसलिए एंटीबायोटिक्स से इसका इलाज संभव नहीं है. इसलिए इस तरह की बातों में ना आएं कि एंटीबायोटिक्स से कोरोना वायरस के मरीज को ठीक किया जा सकता है. WHO के मुताबिक एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























