सच्चाई का सेंसेक्स: क्या सरकार ‘आरोग्य सेतु एप’ के जरिए निगरानी कर रही है? जानें सच
दावा किया जा रहा है कि सरकार आरोग्य सेतु एप के जरिए निगरानी करने का काम कर रही है.एप में रजिस्टर करने से पहले फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन करना होता है.

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु एप जारी किया है. इस ऐप को देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. एप के जरिए भारत सरकार उन लोगों की मूवमेंट पर नजर रख पाएगी, जो कोरोना संक्रमित है. एप लोगों को ये भी बताएगा कि आपके आसपास कोरोना का मरीज कौन-कौन है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि सरकार इस एप के जरिए लोगों की निगरानी कर रही है. जानें इस दावे की सच्चाई.
पहले जानें ये एप कैसे लोगों की मदद करती है?
आरोग्य सेतु एप कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद करता है और यूजर को बताता है कि आपको कोरोना का रिस्क कितना है. इतना ही नहीं क्या यूजर को टेस्ट कराने की जरूरत है. अगर टेस्ट कराना है तो कहां टेस्ट करा सकते हैं. ये एप सभी राज्यों और केंद्र की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी देता है. इस जरिए आप सीधे क्लिक करके नंबर डायल कर सकते हैं. एप कोरोना से जुड़ी लाइव जानकारियां भी देता रहता है. बड़ी बात ये है कि एप में रजिस्टर करने से पहले फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन करना होता है. ये दोनों हमेशा ऑन रहेंगे तभी ये ऐप काम करेगा.
क्या दावा किया जा रहा है?
अब इसी को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार आरोग्य सेतु एप के जरिए निगरानी करने का काम कर रही है.
दावों को सरकार ने किया खारिज
सरकार ने इन दावों की पूरी तरह खारिज किया है. प्रेस सूचना ब्यूरो यानि पीआईबी ने ट्वीट किया है और लिखा है, ‘’दावे आधारहीन है. ये ऐप किसी भी संवेदनशील व्यक्तिगत डाटा के साथ यूजर की जगह और डाटा को लिंक नहीं करता है. ये एप यूजर को हैंकिंग के लिए असुरक्षित नहीं बनाता है.’’
सरकार के मुताबिक इस ऐप में कोई भी डेटा पूरी तरह सुरक्षित है. एप की प्राइवेसी पॉलिसी में दावा है कि डाटा केवल भारत सरकार के साथ साझा होगा. नाम या फोन नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.
आरोग्य सेतु एप के जरिए निगरानी करने का दावा झूठा साबित हुआ है.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.

यह भी पढ़ें-
GoM की सिफारिश, 15 मई तक शैक्षणिक संस्थाओं और धार्मिक गतिविधियों पर रोक जारी रहे-सूत्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















