कोरोना वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने पूछा- क्या भारत सरकार के पास 80 हजार करोड़ रुपये हैं?
कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या अगले एक साल के लिए उनके पास 80 हजार करोड़ रुपये हैं. क्योंकि वैक्सीन को भारत के आम लोगों तक पहुंचाने में इतना खर्च आएगा.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बीच ट्विटर पर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार को अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास इतने रूपये अगले एक साल के लिए मौजूद हैं.
पूनावाला ने आगे कहा कि मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि हमें भारत और विदेशों में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को इस बाबत दिशानिर्देश देने होंगे कि कब और कितनी मात्रा में भारत के लिए वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को खरीदने और आम लोगों तक पहुंचाने का खर्च 80 हजार करोड़ रुपये आएगा, जो सरकार को अगले एक साल में खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में यह सवाल उठता है क्या सरकार के पास इतना फंड मौजूद है.
Quick question; will the government of India have 80,000 crores available, over the next one year? Because that's what @MoHFW_INDIA needs, to buy and distribute the vaccine to everyone in India. This is the next concerning challenge we need to tackle. @PMOIndia
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) September 26, 2020
अदार पूनावाला ने दूसरा ट्वीट किया
I ask this question, because we need to plan and guide, vaccine manufacturers both in India and overseas to service the needs of our country in terms of procurement and distribution.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) September 26, 2020
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है. भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं कोरोना के कारण मौतों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. भारत में 93 हजार से अधिक लोग अभी तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में लोगों की एकमात्र उम्मीद कोरोना वैक्सीन को लेकर है.
Source: IOCL





















