'पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे?', PM मोदी के भाषण पर जयराम रमेश ने दागे ये 4 सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी नसों में अब गरम लहू नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे पर दिए भाषण को लेकर निशाना साधा. जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी से चार सवाल पूछे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार (22 मई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है.
जयराम रमेश ने दागे ये सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पूंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था. आपने अब तक कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया?
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आपने 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए उसे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार फिर से तैयार करने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया? बीते दो हफ्तों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो बार-बार जिस तरह अमेरिका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हैं, उस पर आप लगातार चुप क्यों हैं?
आज बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है-
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 22, 2025
1. पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह…
क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी नसों में अब गरम लहू नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये कीमत पाकिस्तान की सेना और उनकी अर्थव्यवस्था दोनों चुकाएंगे. पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को निशाना बनाया था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. हमने उनके रहिमयार खान एयरबेस को इतना नुकसान पहुंचाया कि वो अब ICU में है और कब ठीक होगा पता नहीं. पाकिस्तान के साथ अब अगर बात होगी तो केवल कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके की होगी.
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 3000 अग्निवीरों ने दिखाया दम, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे मचाई तबाही!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























